PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी का लुक हुआ वायरल, कच्छ में जवानों संग मनाई दिवाली

PM Modi Diwali Celebration: आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है. बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे.

By ArbindKumar Mishra | October 31, 2024 2:58 PM
an image

PM Modi Diwali Celebration: दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.

देश की एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकते

कच्छ में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती. उन्होंने आगे कहा, इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आज हम अपनी सेनाओं को, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं. हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे आधुनिक सैन्य ताकतों की श्रेणी में ला रहे हैं. हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने सेना के जवानों के बीच कच्छ पहुंचे. इस दौरान उनका लुक बेहद खास था. पीएम मोदी सेना के ड्रेस में नजर आये. भारतीय सेना के ड्रेस में पीएम मोदी किसी सोल्जर से कम नहीं लग रहे थे. सेना के ड्रेस में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहां-कहां मनाई दिवाली

नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. तब से अबतक पीएम मोदी दिवाली बॉर्डर में ही सेना के जवानों के साथ मनाते आए हैं. 2014 में जब पहली बार देश की सत्ता संभाली थी, तब पीएम मोदी दिवाली मनाने सियाचिन ग्लेशियर पहुंचे थे. जहां कंपकंपाती ठंड के बीच उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी और उन्हें मिठाई भी खिलाई थी. 2016 में पीएम मोदी भारत-चीन सीमा पर पहुंच गए थे. जहां आईटीबीपी, डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. 2017 में पीएम मोदी दिवाली कश्मीर के गुरेज सेक्टर में मनाई थी. 2018 में उत्तराखंड के हर्षिल में, 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में, 2020 में लोंगेवाला सीमा चौकी पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. 2021 में नौशेरा सेक्टर, 2022 में कारगिल में सेना के जवानों के साथ, 2023 में हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version