PM Modi Gifts: कश्मीरी कालीन, आंध्र का चांदी पर्स; साइप्रस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को पीएम मोदी का विशेष उपहार
PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस दौरे में वहां के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और उनकी पत्नी को खास उपहार दिया. साइप्रस के राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. पीएम मोदी इस समय तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. पहले चरण में मोदी साइप्रस में थे, जहां से वो कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं.
By ArbindKumar Mishra | June 16, 2025 9:55 PM
PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस की अपनी यात्रा के दौरान , साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को एक उत्कृष्ट कश्मीरी रेशम कालीन और प्रथम महिला फिलिपा कारसेरा को आंध्र प्रदेश का एक चांदी का क्लच पर्स उपहार में दिया. लाल रंग के इस कालीन में पारंपरिक बेल और ज्यामितीय आकृतियां हैं. यह दो-रंग का बेहतरीन प्रभाव दिखाता है, जो देखने के कोण और प्रकाश के आधार पर रंग बदलता हुआ प्रतीत होता है – जिससे एक ही स्थान पर दो अलग-अलग कालीनों का भ्रम पैदा होता है. साइप्रस के राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप दिया गया कालीन कश्मीरी कारीगरों के कौशल का अनूठा उदाहरण है.
प्रथम महिला फिलिपा कारसेरा को पीएम मोदी ने भेंट किया चांदी का पर्स
प्रथम महिला फिलिपा कारसेरा को भेंट किए गए उपहार की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में निर्मित एक शानदार चांदी का क्लच पर्स चुना. रिपोस तकनीक का उपयोग करके बनाया गया, इसमें मंदिर और शाही कला से प्रेरित विस्तृत पुष्प डिजाइन हैं. केंद्र में एक अर्ध-कीमती पत्थर लालित्य का स्पर्श जोड़ता है, और इसका घुमावदार आकार, फैंसी हैंडल इसे एक शाही रूप देते हैं. कभी विशेष अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह पर्स अब एक स्टाइलिश एक्सेसरी या कलेक्टर का आइटम है, जो आधुनिक तरीके से भारत की समृद्ध शिल्प परंपरा को दर्शाता है.
मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और योगदान के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से सम्मानित किया. यह 23वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय सम्मान है जो मोदी को अब तक विभिन्न देशों से मिला है.