PM Modi Lex Fridman Podcast: ‘RSS को समझना आसान काम नहीं…’, लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
PM Modi Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में RSS से अपने जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा- "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा. मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला."
By ArbindKumar Mishra | March 16, 2025 7:25 PM
PM Modi Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा- “बचपन में RSS की सभाओं में जाना हमेशा अच्छा लगता था. मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के काम आना. यही RSS ने मुझे सिखाया. RSS इस साल 100 साल पूरे कर रहा है. RSS से बड़ा कोई ‘स्वयंसेवी संघ’ दुनिया में नहीं है. RSS को समझना आसान काम नहीं है, इसके कामकाज को समझना होगा. यह अपने सदस्यों को जीवन का उद्देश्य देता है. यह सिखाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है.”
RSS का श्रमिक संगठन ‘मजदूरों, दुनिया को एक करो’ का लगाता नारा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो सिखाया है, संघ भी यही सिखाता है. RSS के कुछ सदस्यों ने शिक्षा में क्रांति लाने के लिए ‘विद्या भारती’ नामक संगठन की शुरुआत की. उनके देश भर में करीब 25 हजार स्कूल चलते हैं, एक समय में 30 लाख छात्र इन स्कूलों में पढ़ते हैं. वामपंथियों द्वारा प्रचारित श्रमिक आंदोलन ‘दुनिया के मजदूरों, एक हो जाओ!’ का नारा लगाते हैं, जबकि RSS का श्रमिक संगठन ‘मजदूरों, दुनिया को एक करो!’ का नारा लगाता है.”
#WATCH | "… I feel fortunate that I learned the essence and values of life from such an esteemed organisation like the RSS. I got a life of purpose…," says PM Narendra Modi, in a podcast with Lex Fridman, as he talks about his association with the RSS.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में 2002 के दंगों के बारे में बात करते हुए कहा, “27 फरवरी 2002 को मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी, तभी हमें गोधरा ट्रेन हादसे की सूचना मिली. यह बहुत गंभीर घटना थी. लोगों को जिंदा जला दिया गया. आप कल्पना कर सकते हैं कि पिछली सभी घटनाओं के बाद स्थिति कैसी रही होगी. 2002 से पहले, राज्य में 250 से अधिक बड़े दंगे हुए थे.”