PM Modi Maldiv Visit:  4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा, 72 भारी वाहन का तोहफा, भारत के सौगात से गदगद हुआ मालदीव

PM Modi Maldive Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे के दौरान कहा कि दोनों देशों के संबंध और गहरे हुए हैं. पीएम मोदी दो दिनों के मालदीव दौरे पर है. दौरे के पहले दिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि भारत मालदीव को उसकी रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने में हमेशा सहयोग देगा. इसके अलावा भारत ने मालदीव के साथ 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा के लिए भी समझौता किया है.

By Pritish Sahay | July 25, 2025 9:32 PM
an image

PM Modi Maldive Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत को इस द्वीपीय राष्ट्र का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है. पीएम मोदी ने यह बात मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद कही. शुक्रवार को दोनों देश व्यापार, रक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने समेत कई और मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही कहा कि फ्री ट्रेड समझौते के लिए बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं.  स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी को बतौर मुख्य अतिथि मालदीव ने आमंत्रित किया है.

4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा

पीएम मोदी ने कहा मालदीव भारत की नेबर फर्स्ट नीति और महासागर क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान रखता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने मालदीव को 56.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा मालदीव की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में उसका समर्थन करेगा.

पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

पीएम मोदी शुक्रवार (25 जुलाई) की सुबह माले पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. कुछ घंटों बाद पीएम मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा “राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा हवाई अड्डे पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं. मुझे विश्वास है कि भारत-मालदीव मित्रता आने वाले समय में प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छुएगी.”

शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा “रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का परिचायक है. रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है इस विश्वास की मजबूत इमारत है, हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है. हमारी साझेदारी अब मौसम विज्ञान में भी होगी. मौसम चाहे जैसा हो हमारी मित्रता सदैव उज्ज्वल और स्पष्ट रहेगी. हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version