PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 साल बुर्जुग मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. मोदी ने उनके साथ कुछ देर बात भी की. जिससे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें, 101 साल के मंगल सेन हांडा, पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं.
रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले से मिले पीएम मोदी
कुवैत सिटी में रामायण और महाभारत अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले प्रकाशक अब्दुल्लातफ अल नेदफ और उसके अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातफ अल नेदफ ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मोदी इससे बहुत खुश हैं. ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए.”
प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत सिटी के एक होटल में पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी उनका अभिवादन किया और उनसे बातचीत भी की.
43 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है. कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी