इटली की जियोर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी, दोनों ही देशों के बीच स्टार्टअप ब्रिज बनाने की हुई घोषणा

पीएम मोदी ने आज दिल्ली में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सेमुलाक़ात की. यह बैठक काफी देर तक चली और इस दौरान दोनों ने ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस मीटिंग के दौरान दोनों ही लीडर्स ने आपसी सहयोग और देशों के बीच मजबूत रिश्ते पर भी चर्चा की.

By Vyshnav Chandran | March 2, 2023 4:40 PM
an image

PM Modi Meeting with Georgia Meloni: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाक़ात की. यह मीटिंग दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रखी गयी थी. मीटिंग के दौरान दोनों ही देशों के लीडर्स ने काफी देर तक चर्चा की और कई अहम मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी और जियोर्जिया मेलोनी ने इस मीटिंग के दौरान खास जोर दोनों ही देशों के बीच आपसी सहयोग और मजबूत रिश्ते पर दिया गया. केवल यही नहीं दोनों ही देशों के लीडर्स ने नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर्स, स्पेस और टेलीकॉम जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. इस मीटिंग के दौरान भारत और इटली ने अपने बाइलेटरल रिश्ते के 75 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया. जश्न के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- हमने इस अवसर पर भारत-इटली साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है.

आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आर्थिक संबंधों पर भी बात की. मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- हमने अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया है. और हमारे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में निवेश के अपार अवसर खोले जा रहे हैं. केवल यहीं नहीं हमने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी, सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम और स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया.

Also Read: G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले PM मोदी, वैश्विक गर्वनेंस की असफलता का सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों पर
स्टार्टअप ब्रिज स्थापना की घोषणा

इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही देशों के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना करने की घोषणा भी की और इस फैसले का हम स्वागत भी कर रहे हैं, यह देखते हुए कि भारत और इटली आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, प्रधान मंत्री ने कहा- हमने विस्तार से चर्चा की कि इस सहयोग को और कैसे मजबूत किया जाए.

जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा- हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं PM और भारत का धन्यवाद करती हूं. यह हमारी दोस्ती का ही प्रमाण है कि हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं. हमने हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए फैसला लिए है कि हम हमारी साझेदारी को सामरिक साझेदारी में बदलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version