PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, द्विपक्षीय समझौते पर हुआ मंथन

PM Modi-JD Vance Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात के दौरान व्यापार, रक्षा और तकनीक जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और आगामी व्यापार समझौते पर मंथन किया. प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में व्यापार टैरिफ और सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई. विशेषज्ञ इसे भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए सकारात्मक कदम मान रहे हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | April 22, 2025 7:08 AM
feature

PM Modi-JD Vance Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की गर्मजोशी से मेजबानी की. यह मुलाकात उपराष्ट्रपति वेंस के चार दिवसीय भारत दौरे के दौरान हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को लेकर गंभीर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जनवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी सफल यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई चर्चाओं को याद किया. उन्होंने कहा कि वे इस साल के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इस बैठक के दौरान फरवरी में पेरिस में हुई पिछली मुलाकात की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया.

क्या अंतिम रूप लेगा द्विपक्षीय व्यापार समझौता?

प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति की मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई. इस वक्त भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत के अगले चरण में पहुंच चुके हैं.ज्ञात हो कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर पहले से लगे 10% टैरिफ के अतिरिक्त 26% नया टैरिफ लगाया था, जिसे फिलहाल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह समझौता होता है, तो यह दोनों देशों के लिए “विन-विन” स्थिति होगी.

फरवरी में वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक के बाद यह तय हुआ था कि 2025 के भीतर व्यापार समझौते के पहले चरण पर चर्चा पूरी की जाएगी. ऐसे में जेडी वेंस की यह भारत यात्रा इन चर्चाओं को नई दिशा और गति देने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version