भारत माता की जय’ से दुश्मन का कलेजा कांपता है’ आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने पाक को दी चेतावनी

PM Modi: आज सुबह पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. जहां उन्होने संबोधन के दौरा न सिंदूर के जरिए इतिहास रच दिया है और करहा की आज भारत माता की जय मैदान में भी गुंजती है और मिशन में भी. आगे उन्होंने कहा कि जब भारत के जवान भारत माता की जय बोलते हैं, तो वहां दुश्मनों के कलेजे कांपते हैं.

By Neha Kumari | May 13, 2025 4:04 PM
an image

PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भरतीय जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. फोटो भी खींचवाई. जिसके बाद दोपहर को 3:30 बजे प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इतिहास रच दिया है. आज भारत माता की जय मैदान में भी गुंजती है और मिशन में भी. आगे उन्होंने कहा कि जब भारत के जवान भारत माता की जय बोलते हैं, तो वहां दुश्मनों के कलेजे कांपते हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.’

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, “भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और पानी और खून, एक साथ नहीं बह सकते.” यह बयान केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि भारत की आक्रामक और निर्णायक विदेश नीति का प्रतिबिंब है.

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान से कभी बातचीत होगी, तो वह आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी और उसका केंद्र होगा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK). उन्होंने कहा, “हमारी घोषित नीति रही है पाकिस्तान से बात तभी होगी, जब वह आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा, और बात का विषय होगा सिर्फ PoK.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version