PHOTOS: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामेश्वरम पहुंचे पीएम मोदी, ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर लगाई डुबकी

पीएम मोदी को मुख्य यजमान बनाया गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर हैं. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी शनिवार को रामेश्वरम पहुंचे. जहां उन्होंने 'अग्नि तीर्थ' तट पर डुबकी लगाई.

By ArbindKumar Mishra | January 20, 2024 8:43 PM
an image

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी को मुख्य यजमान बनाया गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर हैं. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी शनिवार को रामेश्वरम पहुंचे. जहां उन्होंने ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर डुबकी लगाई.

पीएम मोदी ने भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर स्नान करने के बाद भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की.

रुद्राक्ष-माला पहने नजर आए प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथस्वामी में पूजा की.

पुजारियों ने मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. मोदी ने मंदिर में हुए भजनों में भी हिस्सा लिया.

रामायण से जुड़ा है रामेश्वरम द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण से भी जुड़ा है.

ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने यहां शिवलिंग स्थापित किया था. भगवान राम और माता सीता ने यहां पूजा की थी.

तिरुचिरापल्ली जिले में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version