F-15 फाइटर जेट से Grand Welcome, क्राउन प्रिंस ने की PM Modi की लाजवाब मेजबानी, देखें वीडियो
PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे में एक विशेष कदम उठाते हुए सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में जेद्दाह जाते समय सुरक्षा प्रदान की. रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 विमानों ने पीएम मोदी के विमान को सुरक्षा प्रदान एक्सकॉर्ट किया.
By Pritish Sahay | April 22, 2025 4:01 PM
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अप्रैल)से सऊदी अरब के दौरे पर हैं. पीएम मोदी का विमान जब सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो वहां के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को सुरक्षा दी. पीएम मोदी के लिए यह एक विशेष सम्मान के तौर पर देखा जा रहा है. पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से मोदी के विमान को सुरक्षा प्रदान करते सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया गया है.
#WATCH | In a special gesture, fighter planes from Saudi Arabia escort Prime Minister Narendra Modi's plane as it entered Saudi airspace to Jeddah. pic.twitter.com/Vhzxd6ir5p
सऊदी अरब की इस मेजबानी को भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत होते रिश्तों के रूप में देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी के विमान के अगल-बगल दोनों तरफ रॉयल सऊदी एयर फोर्स के लड़ाकू एफ-15 विमानों ने स्कॉर्ट किया. इस कदम को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में भारत और सऊदी अरब का स्वाभाविक हित है साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग गहरे आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है.
सऊदी भारत का सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक- पीएम मोदी
जेद्दा पहुंचने से पहले अरब न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सऊदी अरब को भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक कहा. पीएम मोदी ने सऊदी को समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी कहा. पीएम मोदी ने कहा “हम सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की शक्ति मानते हैं. समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं.” आज शाम होने वाली वार्ता में मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच रक्षा संबंधों को विस्तारित करने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर भी बातचीत की उम्मीद है.