PM Modi Speech Constitution Day: ‘हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब’, SC में बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech Constitution Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने संविधान की बात छेड़ी.
By ArbindKumar Mishra | November 26, 2024 7:27 PM
PM Modi Speech Constitution Day: संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी ने कहा, यह भारतीय संविधान का 75वां वर्ष है – यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है. मैं संविधान और संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करता हूं. हम यह नहीं भूल सकते कि आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं देश के संकल्प को भी दोहराना चाहता हूं – भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले सभी आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब मिलेगा.
संविधान ने आपातकाल का सामना किया
पीएम मोदी ने आपातकाल की चर्चा करते हुए कहा, ”हमने देश में आपातकाल देखा है – हमारे संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का सामना किया है. यह संविधान की ही ताकत है कि आज जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है. आज पहली बार वहां (जम्मू-कश्मीर में) संविधान दिवस मनाया जा रहा है.”
संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की तस्वीर
संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज ये आसान लगता है कि लोगों के पास नल का पानी पहुंच गया है, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी सिर्फ 3 करोड़ घरों में ये सुविधा थी. संविधान की मूल प्रति में भगवान राम, माता सीता, हनुमान, भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह की तस्वीरें हैं. भारतीय संस्कृति के प्रतीक चित्र इसलिए हैं ताकि वे हमें मानवीय मूल्यों की याद दिला सकें. ये मानवीय मूल्य आज के भारत की नीतियों और निर्णयों का आधार हैं.
वरिष्ठ नागरिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ उठा रहे
संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था जब वरिष्ठ नागरिकों को बैंकों में जाकर यह साबित करना पड़ता था कि वे जीवित हैं. आज वरिष्ठ नागरिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
सीजेआई संजीव खन्ना ने संविधान दिवस समारोह के दौरान सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी को तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 जारी की
प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 जारी की. इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.