G20 Summit: भारत को G-20 की मिलेगी अध्यक्षता, रूस-यूक्रेन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिए विस्तार से

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित अन्य लोगों के भाग लेने की संभावना है. बइस सम्मेलन में रूस-यूक्रेन संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर इसके प्रभाव और जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

By Aditya kumar | November 11, 2022 7:21 AM
feature

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार पीएम मोदी जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशियाई शहर बाली का दौरा करेंगे. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिखर सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कुछ समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा ले सकते है. जानकारी हो कि इस शिखर सम्मेलन में भारत को जी -20 की अध्यक्षता सौंपे जाने की खबर है.

इन देशों के बड़े नेता सम्मेलन में रहेंगे शामिल

इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सहित अन्य लोगों के भाग लेने की संभावना जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में रूस-यूक्रेन संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर इसके प्रभाव और जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. वर्तमान में इंडोनेशिया ही जी-20 का अध्यक्ष है.

‘रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर’ के तहत व्यापक रूप से विचार-विमर्श

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, G20 नेता वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर ‘रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर’ के शिखर सम्मेलन के तहत व्यापक रूप से विचार-विमर्श करेंगे. G20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के हिस्से के रूप में तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति विडोडो शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री मोदी को G20 का अध्यक्ष पद सौंपेंगे.

Also Read: सीएम को भेजा गया समन राजनीति से प्रेरित, पिछली सरकार के लोगों को क्यों नहीं बुलाते : मिथिलेश ठाकुर
भारत 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से ग्रहण करेगा G20 की अध्यक्षता

बता दें कि भारत 1 दिसंबर से औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री अपने कुछ समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री बाली में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. G20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version