PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सबसे पहले मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. जहां छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. फिर सोमवार को निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि
शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक कारोबारी और नीति-निर्माता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी – ऑटो शो, कपड़ा और फैशन एक्सपो और राज्य की अनूठी शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर एक प्रदर्शनी.
भागलपुर से पीएम मोदी जारी करेंगे किसान की 19वीं किस्त
मध्य प्रदेश दौरा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी. उसके बाद पीएम का असम दौरा में भी होना है, लेकिन उससे पहले बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
बिहार के बाद पीएम मोदी जाएंगे असम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में शरीक होंगे और अगले दिन निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. झुमोर बिनंदिनी, असम का एक लोक नृत्य है. मोदी मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी