PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वह 3 देशों (साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया)की यात्रा करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय द्वारा 14 जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. यह दौरा विदेशी नीति और संबंधों को मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है
साइप्रस से यात्रा की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री यात्रा के लिए सबसे पहले साइप्रस की राजधानी निकोसिया पहुंचेंगे. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने प्रधानमंत्री मोदी को खास निमंत्रण दिया था. यहां प्रधानमंत्री लिमासोल में व्यापारिक नेताओं से बातचीत करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर वार्ता करेंगे. इस यात्रा को राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से एक अहम कदम माना जा रहा है.
कनाडा पहुंचकर पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी कनाडा जाएंगे. यहां पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री यहां दो दिनों तक (16 से 17 जून) रहने वाले हैं. कनाडा के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण से प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इस सम्मेलन में ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और खनिज जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. सम्मेलन के आउटरीच सत्र में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस यात्रा से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद है.
पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया का दौरा करेंगे
यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे. प्रधानमंत्री आंद्रेई प्लेनकोविक के निमंत्रण पर 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया का दौरा करेगा, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के पीएम आंद्रेई प्लेनकोविक के साथ द्विपक्षीय संबंध पर बातचीत करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. क्रोएशिया के साथ भारत के संबंधों में यह एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.
यह भी पढ़े: Delhi Monsoon Updates : दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें कब पहुंचेगा मानसून
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी