PM Modi Vantara Visit: जब शेरों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, बोतल से पिलाया दूध, तस्वीरें वायरल
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया और उसका दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शेर के शावकों के साथ समय भी बिताया.
By ArbindKumar Mishra | March 4, 2025 3:05 PM
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंतारा दौरे में एशियाई शेर के शावकों, सफेद शेर के शावक, क्लाउडेड तेंदुए के शावक (जो एक दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति है), कैराकल शावक सहित विभिन्न प्रजातियों के साथ खेला और उन्हें खाना खिलाया. शेरों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एक तस्वीर में पीएम मोदी को शेर के साथ देखा जा सकता है, जिसमें वो हाथ हिलाते दिख रहे हैं और बाड़े के अंदर से शेर को दहाड़ते साफ देखा जा सकता है. पीएम मोदी दरियाई घोड़ा के बीच भी पहुंचे. इसके अलावा हाथी के साथ पीएम ने खूब मस्ती की.
प्रधानमंत्री ने एशियाई शेर शावकों, सफेद शेर शावक, क्लाउडेड तेंदुए शावक जो एक दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति है, कैराकल शावक सहित विभिन्न प्रजातियों के साथ खेला और उन्हें खिलाया.
वनतारा में 2000 से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवर रहते हैं. प्रधानमंत्री ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा, जो एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित हैं, और वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा आदि सहित कई विभाग भी हैं.