29 दिसंबर को नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, मेरठ से दिल्ली तक आसान होगा सफर

Namo Bharat Train: नमो भारत हाई-स्पीड रैपिड ट्रेन एक अलग और अनूठी सुविधा है, जो भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली का हिस्सा है.

By Aman Kumar Pandey | December 27, 2024 11:19 AM
feature

Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 29 दिसंबर को साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके मद्देनजर गाजियाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम की तैयारियों के तहत गाजियाबाद पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों को ड्रोन रहित क्षेत्र घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पुलिस ने गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (जो उपद्रव या खतरे की आशंका के तुरंत मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति देती है) लागू की है. पुलिस अधिकारी कुमार ने कहा, “हमने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात के लिए जल्द ही मार्ग परिवर्तन योजना जारी करेंगे.”

नमो भारत हाई-स्पीड रैपिड ट्रेन एक अलग और अनूठी सुविधा है, जो भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली का हिस्सा है. ये ट्रेनें स्मार्ट टिकटिंग, आरामदायक सीटिंग और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं और इनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करते हुए यात्रियों को सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें: एक फोन कॉल से वित्तमंत्री बने मनमोहन सिंह, बदली भारतीय अर्थव्यवस्था की तकदीर

दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर के रूट पर चलने वाली यह ट्रेन 30,274 करोड़ रुपये की परियोजना का हिस्सा है. इस पूरे गलियारे का विस्तार दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक होगा. वर्तमान में, मेल एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली और मेरठ के बीच डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन को दो घंटे का समय लगता है, लेकिन आरआरटीएस ट्रेन केवल 55-60 मिनट में यह यात्रा पूरी करेगी. इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद जून 2025 तक है.

प्रारंभिक खंड का उद्घाटन 20 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच किया गया था. फिलहाल, नमो भारत ट्रेन सेवाएं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर और मेरठ दक्षिण सहित नौ स्टेशनों तक 42 किलोमीटर के गलियारे में संचालित हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें: कब होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है प्रोटोकॉल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version