Home Badi Khabar भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी 15 जनवरी को करेंगे 150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों से बातचीत

भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी 15 जनवरी को करेंगे 150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों से बातचीत

0
भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी 15 जनवरी को करेंगे 150 से ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों से बातचीत

भारत दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के तौर पर उभर रहा है. इसे लेकर केंद्र सरकार 10 से 16 जनवरी 2022 तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह (Startup Innovation Week) का आयोजन कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM modi) 15 जनवरी शनिवार को कृषि, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों के 150 से भी ज्यादा स्टार्टअप कारोबारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे. शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यलय के तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है.

वहीं, डीपीआईआईटी(Department for Promotion of Industry and Internal Trade) बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज ग्लोबल वीसी फंड्स के साथ चौथे राउंडटेबल में वर्चुअल बातचीत की. जिसमें भारत समेत यूएस, जापान, कोरिया और सिंगापुर के 75 से अधिक वीसी फंड निवेशकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीय़ूष गोयल ने सभी निवेशकों को ग्लोबल वेंचर कैपिटल (वीसी) फंड्स से टियर 2 और 3 शहरों में स्टार्टअप्स शुरू करने को लेकर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है.

पीएम के सामने प्रस्तुति देंगे ग्रुप

वहीं, पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 15 जनवरी को बातचीत के दौरान कृषि और स्वास्थ्य के अलावा उद्यम तंत्र, अंतरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े कई स्टार्टअप ग्रुप हिस्सा लेंगे. इसमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, नजिंग द डीएनए, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की प्रौद्योगिकी, विनिर्माण क्षेत्र में चैंपियंस का निर्माण और सतत विकास जैसे कई मूल विषयों को आधार बनाया गया है. इसी पर 150 से अधिक स्टार्टअप उद्योगों को छह वर्किंग ग्रुपों में विभाजित किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान इन बताए गए विषयों पर सभी ग्रुप पीएम के सामने प्रस्तुति देंगे.

क्या है इसका उद्देश्य

पीएमओ के तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य देश में नवाचार पर जोर देकर स्टार्टअप उद्योग से राष्ट्रीय जरूरतों को पूरा करना है. दरअसल 10 से 16 जनवरी तक चलने वाले ‘सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इको सिस्टम’ कार्यक्रम का आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल के 6 वर्ष पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है. 2016 में स्टार्टअप इंडिया को शुरू किया गय़ा था. सरकार स्टार्टअप उद्योगों की प्रगति और उन्नति को बढ़ावा देने के लिए एक सक्षम वातावरण तैयार करने की दिशा में काम कर रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version