पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं, जानें किसे मिलेगा ये मौका

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा की है. 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाओं को सौपेगें.

By Ayush Raj Dwivedi | February 23, 2025 3:12 PM
an image

PM Modi: पीएम मोदी का सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाएं संभालेंगी. पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी आज मन की बात में कही है. पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को यह पहल शुरू करेंगे. सबसे रोचक बात है आखिर वो कौन महिलाएं होंगी जो पीएम मोदी का अकाउंट संभालेंगी. पीएम मोदी ने मन की बात में महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, आप किसी भी क्षेत्र में नजर डालें तो दिखेगा कि महिलाओं का योगदान कितना व्यापक है. इस बार मैं महिला दिवस पर एक खास पहल करने जा रहा हूं. इस अवसर पर मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे एक्स, इंस्टाग्राम देश के कुछ महिलाओं को सौपूंगा.

किन महिलाओं मिलेगा ये मौका(PM Modi)

पीएम मोदी ने बताया कि ऐसी महिलाएं जो अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हों. अपनी एक अलग पहचान बनाई हो. वो सभी सभी 8 मार्च को अपने अनुभवों को साझा करेंगी. चाहे भले प्लेट फॉम मेरा होगा लेकिन बात आपकी उपलब्धियों की होगी.

कैसे मिलेगा ये मौका

अगर आपको भी ये मौका चाहिए तो सबसे पहले NamoApp पर जाना होगा और वहाँ बने एक फोरम पर जाकर इसका हिस्सा बने. पीएम मोदी ने कहा, आप मेरे एक्स और इंस्टाग्राम से NamoApp पर जाकर हिस्सा बन सकते हैं और अपनी बात दुनिया तक पहुंचा सकते हैं.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने दिया संदेश

मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह बोर्ड परीक्षा का समय है. मैं अपने युवा-साथियों यानि परीक्षा योद्धाओं को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आप बिना कोई तनाव लिए पूरी सकारात्मक भावना के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए. हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने परीक्षा योद्धाओं से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं…”

यह भी पढ़ें.. कौन हैं पीएम मोदी के दूसरे प्रधान सचिव शक्तिकांत दास, क्या है इनकी खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version