हर जगह दिख रहा भगवा: पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि भगवा हर जगह दिख रहा है. गुजरात में प्रो-इंकंबेंसी प्रथा हुआ करती थी. लेकिन, राज्य के लोगों ने इसे बदल दिया. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी अहंकार की भाषा बोलती है. वो औकात की बात करते हैं. कहते हैं कि औकात दिखा देंगे. हमारी औकात बस सेवा करने की है. वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं. हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की अगुवाई में की जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बाहर धकेल दिया गया है अब वह सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है. लेकिन, मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है.
नमक बनाने के मामले में सुरेंद्रनगर जिला अव्वल
पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा योजना का सबसे बड़ा लाभ किसी भी जिले को मिलेगा तो वह सुरेंद्रनगर जिले को मिलेगा और आज वह लाभ आप तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि हम संकल्प के भीतर प्रयास करते हैं कि सिद्धि प्राप्त हो, यह कार्य हमने किया है. नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर जिला अव्वल है. भारत के 80 फीसदी नमक का उत्पादन गुजरात में होता है. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था. आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की धरती पर पढ़ने आते हैं. आज बीजेपी सरकार ने लगभग 100 विश्वविद्यालयों का निर्माण किया है. इसमें पांच गुना वृद्धि हुई है.
Also Read: Gujarat Election 2022: क्या गुजरात में इस बार टूटेगा सर्वाधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड?