PM Modi Kuwait Visit: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा संपन्न कर भारत लौटे पीएम मोदी
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद भारत लौट आए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
By ArbindKumar Mishra | December 22, 2024 11:08 PM
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरा समाप्त कर भारत लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. अपने कुवैत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत की और कुवैती नेताओं से मुलाकात भी की.
भारत और कुवैत के बीच हुए कई समझौते
पीएम मोदी के दौरे से भारत और कुवैत ने अपने संबंधों को बढ़ाया और रक्षा सहयोग के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. जिनमें रक्षा पर समझौता ज्ञापन (MOU) भी शामिल है. अन्य समझौतों में खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार बैठक हुई. हमने औषधि, आईटी, सेहत, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.’’