राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बाद असम में करोड़ों की विकास परियोजना, पीएम मोदी करेंगे बीजेपी को और मजबूत

पीएम नरेंद्र मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला आज असम में रखेंगे, उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या पहुंच गलियारा) शामिल है. जानें अन्य परियोजनाओं के बारे में विस्तार से

By Amitabh Kumar | February 4, 2024 10:22 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरने के बाद हो रहा है जिसमें जमकर हंगामा देखने को मिला था. प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या पहुंच गलियारा) शामिल है, जिसे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना के तहत मंजूरी देने का काम किया गया. यह गलियारा कामाख्या मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा.

आइए जानते हैं पीएम मोदी किन परियोजनाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत 38 पुलों सहित 43 सड़कों को दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोलाबाड़ी से जमुगुड़ी और विश्वनाथ चरियाली से गोहपुर तक चार लेन की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं ईटानगर से संपर्क को बेहतर बनाने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेंगी.

Also Read: पीएम मोदी आज रखेंगे कामाख्या कॉरिडोर की आधारशिला, इन मंदिरों का पहले ही बन चुका है गलियारा

  • असम की जबरदस्त खेल क्षमता का दोहन करने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री मोदी असम में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाना और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक वाले फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है.

  • प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला भी रखने वाले हैं. इसके अलावा, करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए आधारशिला भी प्रधानमंत्री के द्वारा रखी जाएगी.

असम में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जमकर हुआ था हंगामा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पिछले दिनों असम में थी. इस वक्त जमकर बवाल हुआ था. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच इस दौरान झड़प भी देखने को मिली थी. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version