PM Modi in Doda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के तहत रैली को संबोधित करने के लिए जम्मू-कश्मीर के डोडा पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां यहां मौज काट रहीं हैं. हमने उन्हें चुनौती दी है. परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला कर दिया है. वे चाहते हैं कि युवा राजनीति में नहीं आएं. इस बार का चुनाव तीन खानदान और युवाओं के बीच है.
जम्मू-कश्मीर को साथ मिलकर समृद्ध बनाएंगे: पीएम मोदी
मोदी ने डोडा में चुनावी रैली में कहा कि तिगुनी मेहनत करेंगे, जम्मू-कश्मीर को साथ मिलकर समृद्ध बनाएंगे, यह मोदी की गारंटी है. राजनीतिक वंशों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया, नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया. साल 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद हमने जम्मू-कश्मीर में युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि नए नेतृत्व और कांग्रेस, पीडीपी तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के वंशवाद के बीच लड़ाई है. इन वंशों ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया.
आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा है: मोदी
चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा है. बीजेपी जम्मू-कश्मीर को विकसित और आतंक मुक्त बनाना चाहती है. जम्मू-कश्मीर के बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, बीजेपी ने इसके लिए प्रेमनाथ डोगरा योजना की घोषणा की है.
कश्मीर के लिए जल्द रेल सेवाएं होंगी शुरू : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के लिए जल्द रेल सेवाएं शुरू होंगी. रेलवे लाइनों पर काम लगभग पूरा हो चुका है. केवल बीजेपी सरकार ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दे सकती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं, जो आरक्षण छीन लेगा. क्या आप उन्हें भय के पुराने युग को वापस लाने की अनुमति देंगे?
#WATCH | Doda, J&K: Prime Minister Narendra Modi says "…This time's assembly election in Jammu and Kashmir is between three families and the youth of Jammu and Kashmir. One family belongs to Congress, one family belongs to the National Conference and one family belongs to… pic.twitter.com/7KOp8H6M9Y
— ANI (@ANI) September 14, 2024
पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरा स्टेडियम परिसर सील
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया. आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई. रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी की गई. आसपास के मकानों की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए. वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नजर आया. जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई.
इन 8 सीटों को पीएम मोदी ने साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीट को साधा. ये सीटें हैं- डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन व बनिहाल. 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ में रैली की थी जिसके बाद डोडा के लोगों ने इच्छा व्यक्त की थी कि प्रधानमंत्री उनके इलाके में भी आएं. मोदी की रैली से केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को और बल मिलेगा.
Read Also : J&K Election: मां सम्मान योजना के तहत 18000 रुपये, पुनर्वास योजना, बीजेपी संकल्प पत्र की बड़ी बातें
पिछली बार बनी थी पीडीपी-बीजेपी की सरकार
इस बार बीजेपी जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2014 के चुनाव में उसे 25 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद पीडीपी के साथ 2015 में गठबंधन की सरकार बनी थी, लेकिन जून 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस ले लेने से सरकार गिर गई थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी