PM Modi ने वेल्लोर की चुनावी जनसभा में कहा डीएमके का भ्रष्टाचार पर काॅपीराइट

PM modi ने आज वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके बांटने की राजनीति कर रही है.

By Rajneesh Anand | April 10, 2024 12:33 PM
an image

PM Modi : डीएमके डिवाइड एंड रूल की राजनीति करती है, इनकी राजनीति का आधार है लोगों को बांटना. डीएमके ने देश के लोगों को भाषा, धर्म और जाति के नाम पर हमेशा लड़ाया है. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पूरी डीएमके पार्टी एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है. इनकी फैमिली पाॅलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है.

पीएम मोदी ने आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने तमिलनाडु की जनता को 14 अप्रैल को आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे यह विश्वास है कि यह साल तमिलनाडु के लोगों को बेहतर बनाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 प्रदेश के लोगों में नए उत्साह का संचार करेगा. उन्होंने कहा कि आज हमें मिलकर एक विकसित तमिलनाडु और और एक विकसित भारत बनाना है. पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने एक मजबूत और विकसित भारत की नींव रखी है, जो निरंतर मजबूत हो रही है.

2014 से पहले भारत घोटालों के लिए प्रसिद्ध था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भारत को विश्व में घोटालों के लिए जाना जाता था और यहां की अर्थव्यवस्था जर्जर थी, लेकिन आज भारत एक इमर्जिंग ग्लोबल पावर बन चुका है. मैं यह कहते हुए बहुत खुश हो रहा है कि इसमें तमिलनाडु की जनता का अहम योगदान है.

Also Read : Kejriwal Arrest: केजरीवाल को फिर लगा झटका, कोर्ट ने वकीलों से पांच बार मुलाकात की मांग को ठुकराया

डीएमके का भ्रष्टाचार पर काॅपीराइट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमके पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी का भ्रष्टाचार पर कॉपीराइट हो गया है. डीएमके ने तमिलनाडु की जनता को बुरी तरह से लूटा है. पिछले दिनों इस बात का खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने प्रदेश को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. केवल दो वर्ष में तमिलानाडु को 4,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बड़ी लूट की घटना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version