PM मोदी के प्रमुख सचिव के रूप में आईएफएस विवेक कुमार की नियुक्ति, जानें उनके बारे में

PM Principal Secretary: 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 9:10 PM
an image

PM Principal Secretary: 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. भारत सरकार के ओर से जारी एक आदेश में बताया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईएफएस विवेक कुमार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया है.

विवेक कुमार ने आईआईटी बॉम्बे पूरी की है बी.टेक की पढ़ाई

भारतीय प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव पीएम कार्यालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह और प्रशासनिक अधिकारी होता है. बता दें कि प्रमुख सचिव का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय विदेश सेवा से किया जाता है. विवेक कुमार फिलहाल पीएमओ के डॉयरेक्टर हैं. इससे पहले विवेक कुमार 2013-14 तक विदेश मंत्रालय में सेवारत रहे हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक की पढ़ाई की है. विवेक कुमार 2014 में ही प्रधानमंत्री कार्यालय से बतौर डिप्टी सेक्रेटरी जुड़े थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version