Police Encounter: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 चोर गिरफ्तार, एक घायल, चोरी की 10 बाइक बरामद

Police Encounter: नोएडा में पुलिस ने मंगलवार मुठभेड़ के बाद 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

By Aman Kumar Pandey | November 12, 2024 1:19 PM
an image

Police Encounter: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार 12 नवंबर की सुबह मुठभेड़ के बाद 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. डिप्टी कश्मीनर (जोन-2) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की जांच में जुटी थी कि तभी एक बाइक पर 3 बदमाश आते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने की बजाये भागने लगे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश मोनू यादव के पैर में लगी है. मोनू हापुड़ जिले के बाबूगढ़ का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मोनू के 2 साथी मौके से भाग निकले लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चिपियाना के रहने वाले मुकेश और गाजियाबाद के लाल कुआं के रहने वाले पवन के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: अगले 5 दिन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, इन प्रदेशों में घने कोहरा की चेतावनी

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की 10 बाइक आदि बरामद की है. अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है और इनके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

भाषा के इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version