मंगलवार को भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले सोमवार की बात करें तो पंजाब के अमृतसर से लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल तक, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में वायु गुणवत्ता का संकट गहराता नजर आया. वायु गुणवत्ता का यह संकट दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। वीडियो अक्षरधाम मंदिर इलाके से सुबह 6:47 बजे रिकॉर्ड किया गया है। pic.twitter.com/ParU8ArRv0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गये हैं. बीएस-III पेट्रोल वाहनों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध GRAP-4 में जारी है. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश रोक दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आज भी है. मंगलवार को अक्षरधाम मंदिर इलाके से सुबह 6:47 बजे धुंध छाया नजर आया जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH हरियाणा: बीएस-III पेट्रोल वाहनों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध GRAP-4 में जारी है। गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश रोक दिया है। pic.twitter.com/i9tMIKtkYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
उपग्रह से जो तस्वीर ली गई है उसके अनुसार, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में धुंध छाई हुई है. सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों के अलावा, मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से प्रदूषण से प्रभावित हैं. इन इलाकों में मध्य प्रदेश में ग्वालियर (286), कटनी (216), और इंदौर (214), महाराष्ट्र में नवी मुंबई (261) और उल्हासनगर (269), गुजरात के अंकलेश्वर (216) और ओडिशा में अंगुल (242) में भी वायु गुणवत्ता खराब रिकॉर्ड की गई.
राजस्थान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के श्री गंगानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 310, चूरू (308), भरतपुर (319), भिवाड़ी (433), धौलपुर में 357 दर्ज किया गया, वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में 412, फतेहाबाद (422), जिंद (381), हिसार (377), भिवानी (335), सोनीपत (417) और गुरुग्राम में 373 रिकॉर्ड किया गया.
पंजाब की बात करें तो सोमवार को यहां भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ देखने को मिली. राज्य के अमृतसर में एक्यूआई 316, बठिंडा (288), जालंधर (222), खन्ना (225), लुधियाना (282), और मंडी गोबिंदगढ़ में 256 रिकॉर्ड किया गया.
उत्तर प्रदेश के प्रदूषण लेबल की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 391, ग्रेटर नोएडा (420), मेरठ (354), बुलंदशहर (243), हापुड़ (332), लखनऊ (251), मुजफ्फरनगर (340), और नोएडा में 384 रिकॉर्ड किया गया.
अब बात बिहार और इससे सटे झारखंड की करते हैं. सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में जहां एक्यूआई 265 रिकॉर्ड किया गया. वहीं आरा (276), राजगीर (312), सहरसा (306), समस्तीपुर (276), और किशनगंज में एक्यूआई 249 रिकॉर्ड किया गया. झारखंड के धनबाद में 255, और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक्यूआई 215 रहा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी