LOCKDOWN के दौरान ‘प्रभात खबर’ आयोजित कर रहा है ‘हुनरबाज इवेंट, आप भी हो सकते हैं शामिल
LOCKDOWN : प्रभात खबर आपके क्वारेंटाइन के पलों को और खास बनाने का इंतजाम कर रहा है. प्रभात खबर आपके लिए लेकर आया है- एक इंडोर इवेंट, जिसका नाम है ‘हुनरबाज’. आप घरों में रहकर ही इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं.
By Rajneesh Anand | March 28, 2020 1:21 PM
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लोगों को 21 दिनों तक घरों में लॉकडाउन होने कि सलाह दी गयी है. पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने का बस एक ही उपाय बताया है, वो है लॉकडाउन. इस लॉकडाउन में लोग घर पर रहकर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. कोई टीवी पर फिल्में देख रहा है, तो कोई पत्नी और मां के साथ घर के कामों में हाथ बंटा रहा है. ऐसे में प्रभात खबर आपके क्वारेंटाइन के पलों को और खास बनाने का इंतजाम कर रहा है. प्रभात खबर आपके लिए लेकर आया है- एक इंडोर इवेंट, जिसका नाम है ‘हुनरबाज’. आप घरों में रहकर ही इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं.
इस इवेंट के तहत हम सिंगिग, डांसिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.
– जो इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं वे वीडियो, ऑडियो और पेंटिंग हमें व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं.
– डांस वीडियो की सीमा केवल मिनट है.
– गायन के लिए कोई अंतरा और मुखड़ा ही गा सकता है. समय दो मिनट होना चाहिए.
– पेंटिंग “पारिवारिक समय” विषय पर होनी चाहिए.
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है. शीर्ष 5 पेंटिंग अखबार में प्रकाशित की जाएगी और शीर्ष 5 नृत्य और गीत प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर दिखाये जायेंगे. (दोनों जूनियर और सीनियर वर्ग में)
व्हाट्सएप के माध्यम से आप इन नंबरों पर अपने वीडियो, ऑडियो और पेंटिंग भेज सकते हैं.