Pradeep Sardana: प्रदीप सरदाना ने पत्रकारिता में पूरा किया 50 साल, बिहार के राज्यपाल ने घर जाकर दी बधाई

Pradeep Sardana: फेमस लेखक, पत्रकार और कवि प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 शानदार वर्ष पूर्ण होने पर, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने उन्हें घर जाकर बधाई दी.

By ArbindKumar Mishra | June 28, 2025 9:17 PM
an image

Pradeep Sardana: प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में 50 साल पूरा होने पर नयी दिल्ली में एक भव्य स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी और प्रतिभा आडवाणी के साथ सुप्रसिद्द शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मविभूषण सोनल मानसिंह और वयोवृद्द पत्रकार-साहित्यकार पद्मश्री शीला झुनझुनवाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने घर जाकर दी बधाई

भव्य समारोह में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल आरि मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना के पूर्वी दिल्ली आवास जाकर उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया. मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि मैं प्रदीप सरदाना जी को उनकी अब तक की 50 वर्ष की शानदार, गौरवपूर्ण पत्रकारिता यात्रा पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही कामना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और आगे भी कई बरसों तक पत्रकारिता में सक्रिय रहकर देश और समाज को जागरूक करते रहें.

मेरा सौभाग्य है कि राज्यपाल आरिफ साहब मुझे बधाई देने घर तक आए

प्रदीप सरदाना ने इस अवसर पर कहा- “मेरा यह सौभाग्य है कि महामहिम राज्यपाल आरिफ साहब मुझे बधाई देने के लिए मेरे घर तक आए. यह सब उनकी सादगी और महानता दर्शाता है. वह इतने उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद जमीन से जुड़े हैं और पुराने संबंध निभाने के साथ पत्रकारों, साहित्यकारों और कलाकारों को सम्मान देने में अग्रणी रहते हैं. उनके मेरे घर आगमन से मेरा और मेरे काम का सम्मान तो बढ़ा ही है, साथ ही पत्रकारिता में मेरी स्वर्ण जयंती की उपलब्धि का आनंद और सुख दोहरा हो गया. मुझे इससे नयी ऊर्जा मिली है. मैं इसके लिए उनका सदैव कृतज्ञ रहूंगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version