Prajwal Revanna: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले के मद्देनजर बीजेपी के साथ गठबंधन पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि बीजेपी क्या फैसला लेगी, यह उनपर निर्भर है. मेरा कहना है कि ऐसी घटना देश में नहीं होनी चाहिए. जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
On alliance with the BJP in wake of 'obscene videos' case involving JD(S) MP Prajwal Revanna, former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "I can't say what decision BJP will take, it's up to them. My statement is that such an incident shouldn't have happened in the… pic.twitter.com/Eum5bTdLK9
— ANI (@ANI) May 7, 2024
प्रज्वल मामले में एचडी देवेगौड़ा या उनका का नाम लेने पर भड़के कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले में उनका या पूर्व पीएम एच देवेगौड़ा का नाम शामिल करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, मैंने मीडिया या किसी अन्य को इस मामले में मेरा या एचडी देवेगौड़ा का नाम लेने से रोकने के लिए अदालत से स्थगन आदेश लिया है.
कुमारस्वामी ने जांच पर उठाया सवाल
एचडी कुमारस्वामी ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, यह सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है. अंततः कुछ नहीं होने वाला है. वे एचडी रेवन्ना का चरित्र हनन करना चाहते थे. उन्होंने कहा, सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ, हम इस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं. जिस तरह से यह जांच चल रही है, ऐसा लगता है कि यह विशेष जांच दल नहीं बल्कि सिद्धारमैया/शिवकुमार जांच दल है.
#WATCH | 'Obscene videos' case involving JD(S) MP Prajwal Revanna | Bengaluru: Former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "This govt does not want a fair inquiry. Nothing is going to happen ultimately. They wanted the character assassination of HD Revanna and for… pic.twitter.com/cxFRD094ZS
— ANI (@ANI) May 7, 2024
प्रज्वल पर सैकड़ों महिला के यौन शोषण का आरोप
प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. इससे जुड़े अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हाल में सामने आए थे जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच करने के लिए 28 अप्रैल को एसआईटी गठित की थी. इससे पहले, कर्नाटक महिला आयोग ने मामले में जांच को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा था. हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर चले गए. वह एसआईटी की ओर से पेश होने का समन दिए जाने के बावजूद उसके सामने हाजिर नहीं हुए.
Also Read: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी जानकारी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी