Prajwal Revanna अश्लील वीडियो मामले के बाद बीजेपी-JDS गठबंधन पर मंडराया खतरा, जानें कुमारस्वामी ने क्या कहा

Prajwal Revanna: कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामला सामने आने के बाद बीजेपी और जेडीएस गठबंधन पर खतरा मंडराने लगा है.

By ArbindKumar Mishra | May 7, 2024 4:15 PM
an image

Prajwal Revanna: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले के मद्देनजर बीजेपी के साथ गठबंधन पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, मैं नहीं कह सकता कि बीजेपी क्या फैसला लेगी, यह उनपर निर्भर है. मेरा कहना है कि ऐसी घटना देश में नहीं होनी चाहिए. जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रज्वल मामले में एचडी देवेगौड़ा या उनका का नाम लेने पर भड़के कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले में उनका या पूर्व पीएम एच देवेगौड़ा का नाम शामिल करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, मैंने मीडिया या किसी अन्य को इस मामले में मेरा या एचडी देवेगौड़ा का नाम लेने से रोकने के लिए अदालत से स्थगन आदेश लिया है.

कुमारस्वामी ने जांच पर उठाया सवाल

एचडी कुमारस्वामी ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, यह सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है. अंततः कुछ नहीं होने वाला है. वे एचडी रेवन्ना का चरित्र हनन करना चाहते थे. उन्होंने कहा, सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ, हम इस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं. जिस तरह से यह जांच चल रही है, ऐसा लगता है कि यह विशेष जांच दल नहीं बल्कि सिद्धारमैया/शिवकुमार जांच दल है.

प्रज्वल पर सैकड़ों महिला के यौन शोषण का आरोप

प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. इससे जुड़े अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हाल में सामने आए थे जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच करने के लिए 28 अप्रैल को एसआईटी गठित की थी. इससे पहले, कर्नाटक महिला आयोग ने मामले में जांच को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा था. हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर चले गए. वह एसआईटी की ओर से पेश होने का समन दिए जाने के बावजूद उसके सामने हाजिर नहीं हुए.

Also Read: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version