President Of India Required Qualifications: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू ने जीत दर्ज कर ली है. देश का 15वें राष्ट्रपति बनने के लिए उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले उनके प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्हा ने उन्हें जीत की बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी भी मुर्मू से मिलने उनके आवास पहुंचे और उन्हें बधाई दी. मुर्मू देश की आदिवासी समुदाय की पहली राष्ट्रपति होंगी. जैसा कि आप जानते होंगे कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य मिलकर निर्वाचन मंडल बनाते हैं. चूंकि संसद के गठन में भी राष्ट्रपति को शामिल किया जाता है और राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक भी कहलाता है और राष्ट्रपति को कुछ विशेष शक्तियां भी दे जाती हैं, जो संविधान के अनुसार ही राष्ट्रपति का अधिकार भी होती हैं, ऐसे में यह उत्सुकता होती है कि राष्ट्रपति बनने के लिए कौन-सी योग्यता होनी जरूरी होती है, जिसके आधार पर संविधान के तहत राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है. आइए जानें-
संबंधित खबर
और खबरें