नाम वापस लेने का आखिरी दिन बीत जाने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में रह गये हैं. 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 115 नामांकन पात्र मिले, जिसमें 107 को खारिज कर दिया गया.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 115 नामांकन पत्र, 107 खारिज
निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून तक 94 व्यक्तियों से 115 नामांकन पत्र मिले जिनमें से 107 जरूरी मापदंड नहीं पूरा करने पर खारिज कर दिये गये. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू और सिन्हा के नामांकन पत्र, जो चार-चार थे, वैध नामांकन की सभी कसौटी पर खरे पाये गये और उन्हें स्वीकार कर लिया गया.
18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि संसद भवन के कमरा नंबर 63 में तथा राज्य विधानसभाओं में अधिसूचित कमरों में 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
Also Read: Presidential Election: पीएम मोदी की अगवानी न कर यशवंत सिन्हा के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगे सीएम राव
मतदान में ये होंगे शामिल
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली एवं पुडुचेरी की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं. बीजू जनता दल (बीजद), बहुजन समाज पार्टी (बसपा)एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) समेत कई क्षेत्रीय दल मुर्मु का समर्थन कर रहे हैं ,ऐसे में राजग प्रत्याशी के पक्ष में संख्याबल जान पड़ रहा है एवं उनके आसानी से जीत जाने की संभावना है. सांसद सामान्यत: संसद में तथा विधायक राज्यों /केंद्रशासित प्रदेश की राजधानियों में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित स्थलों पर मतदान करते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी