प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की है. राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उन्हें विदाई देने के क्रम में पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह का जिक्र किया.

By Amitabh Kumar | February 8, 2024 11:59 AM
an image

राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उन्हें विदाई दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सदन और देश के प्रति योगदान की सराहना की. आपको बता दें कि लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मनमोहन सिंह वोट डालने के लिए व्हीलचेयर पर राज्यसभा पहुंचे थे.

राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि इस ‘‘शाश्वत विश्वविद्यालय’’ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे नयी ऊंचाईयों को छुएंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य देश को मजबूत बनाने में योगदान देते रहेंगे और नयी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version