विजयनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोग ‘थकी और हारी’ हुई कांग्रेस को नहीं, बल्कि जोश से भरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनेंगे. मोदी ने विजयपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस के एक नेता अपनी सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनका सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है-‘यह मेरा आखिरी चुनाव है. मुझे एक मौका दें. वे किस दयनीय स्थिति में पहुंच गए हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें