प्रधानमंत्री के लद्दाख दौरे पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया जानें क्या कहा

भारत और चीन की सेनाओं में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार के लद्दाख दौरे की भाजपा नेताओं ने प्रशंसा की. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ‘‘उनके शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के शब्द हैं और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा .

By Agency | July 3, 2020 4:45 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार के लद्दाख दौरे की भाजपा नेताओं ने प्रशंसा की. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ‘‘उनके शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के शब्द हैं और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा .

” लद्दाख के निमू में मोदी द्वारा सैनिकों को संबोधित करने के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘वीर भोग्या वसुंधरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के शब्द हैं और इनसे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल काफी बढ़ेगा.

Also Read: 30 जून तक 20 लाख से ज्यादा करदाताओं को मिलेगा रिफंड

सही नेतृत्व काम पर है.” वीर भोग्या वसुंधरा का मतलब है कि बहादुर ही पृथ्वी पर राज करते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे हमारे बहादुर सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर भारत और चीन की सेना के बीच जारी गतिरोध के मद्देनजर मोदी ने लद्दाख का दौरा किया.

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्र में सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के हमारे वीर और साहसी सैनिकों के साथ हैं.” शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री के इस दौरे से हमारे साहसी जवानों का मनोबल और बढ़ेगा.” उन्होंने सैनिकों के साथ मोदी की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version