Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है. रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, इसमें दो बाते हैं. पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी. वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उन पर है.
उम्मीद है केजरीवाल उचित कार्रवाई करेंगे: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वाति मालीवाल मामले में आगे कहा, अगर मालीवाल मुझसे बात करना चाहेंगी, तो मैं बात करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरा इंसाफ करेंगे. केजरीवाल इसका हल निकालेंगे. इससे पहले, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा था कि स्वाति मालीवाल एक मजबूत महिला हैं जो आगे आएंगी और इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अपनाएंगी और न्याय के लिए लड़ेंगी.
#WATCH | On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal assault case, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "…If any atrocity happens to any woman anywhere, we stand with the woman. I always stand with women – irrespective of which party they belong to. Secondly, AAP will… pic.twitter.com/w1yoAbEjGm
— ANI (@ANI) May 16, 2024
आप ने माना स्वाति मालीवाल के साथ हुआ दुर्व्यवहार
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में AAP नेता संजय सिंह ने दो दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को माना कि सीएम आवास में स्वाति मालीवाल जी के साथ कुछ अप्रिय घटना घटी है और उनकी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
Also Read: Swati Mailwal दुर्व्यवहार मामला, AAP सांसद मालीवाल के घर पहुंचे एडिशनल सीपी
मालीवाल मामले में जवाब देने से बचते दिखे अरविंद केजरीवाल
गुरुवार की सुबह जैसे ही केजरीवाल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कार्यक्रम स्थल में दाखिल हुए, पत्रकारों ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर उनसे सवाल करने का प्रयास किया. हालांकि आप के संयोजक केजरीवाल ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. संजय सिंह ने मालीवाल मामले का जवाब देते हुए भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा स्वाति मालीवाल को घसीटे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के पीछे भाजपा का हाथ था.
मालीवाल मामले में चुप्पी साधने पर भाजपा ने साधा केजरीवाल पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चुप्पी साधने के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक ‘गुंडे’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि केजरीवाल इस मामले में मुख्य अपराधी हैं क्योंकि शिकायत के मुताबिक उनके सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल पर शारीरिक हमला किया था. भाटिया ने इसके लिए मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को फोन करके दर्ज की गई शिकायत का हवाला दिया. उन्होंने कहा, केजरीवाल की चुप्पी बहुत कुछ कहती है. स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल, जो जमानत पर बाहर हैं, मुख्यमंत्री कम और गुंडे ज्यादा हो गए हैं.
क्या है मामला
दरअसल आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मालीवाल सोमवार सुबह सिविल लाइन्स थाने पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी की थी. पुलिस को इस मामले में अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मालीवाल के आरोपों पर केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को आज समन भेजा. उनका पक्ष शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुना जाएगा.
Also Read: के कविता की याचिका पर CBI को नोटिस, AAP को भी आरोप बनाने की तैयारी में ED
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी