Covid-19 के स्वदेशी परीक्षण किट के उत्पादन में आएगी तेजी, इतने घंटे में जांच होगी संभव

नयी दिल्ली : पुणे स्थित डायग्नोस्टिक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सीरम इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और ए पी ग्लोबेल के चेयरमैन अभिजीत पवार के साथ साझेदारी की है, ताकि कोविड-19 परीक्षण किट की तेजी से आपूर्ति की जा सके.

By Mohan Singh | April 2, 2020 4:00 PM
an image

नयी दिल्ली : पुणे स्थित डायग्नोस्टिक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सीरम इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और ए पी ग्लोबेल के चेयरमैन अभिजीत पवार के साथ साझेदारी की है, ताकि कोविड-19 परीक्षण किट की तेजी से आपूर्ति की जा सके.

कंपनी की परीक्षण किट भारत में बनी पहली किट है, जिसे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीजीएससी) से वाणिज्यिक उत्पादन के लिए मंजूरी मिली है. कंपनी ने इस किट को मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट नाम दिया है.

मायलैब ने बताया कि इस साझेदारी के तहत निवेश किए गए धन का इस्तेमाल कोविड-19 के परीक्षण किट का उत्पादन बढ़ाने और आण्विक डायग्नोस्टिक समाधान के विस्तार के लिए किया जाएगा

कंपनी ने दावा किया है कि एक किट से 1000 लोगों की जांच संभव है कंपनी के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत किट बनाई गयी है. अभी एक लैब में दिनभर में करीब 100 जांच हो रही है.विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार तैयार हुई है.

गौरतलब है अभी जो जांच की जा रही है उसमें चार घंटे का समय लग रहा है लेकिन इस किट के जरिए ढाई घंटे के भीतक संभव है. वहीं इस किट की कीमत 1200 रूपये होगी.

बता दें, देश में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 पहुंच गयी है अब तक भारत में कोरोना की वजह से कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 151 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version