इन लोगों को मुफ्त बिजली का मिलेगा फायदा
हालांकि लोगों को दो महीने में 600 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर पूरा बिल देना होगा. पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों, गरीबी रेखा से नीचे के घरों और स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित लोगों से सिर्फ 600 यूनिट से अधिक के उपयोग का शुल्क ही लिया जाएगा. बता दें कि पंजाब मुफ्त बिजली योजना से राज्य में घरेलू श्रेणी के 80 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा. एससी, बीसी, बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के लगभग 21 लाख उपभोक्ता भी हैं, जिन्हें वर्तमान में प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. अब उन्हें हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
मुफ्त बिजली देने वाला दिल्ली के बाद दूसरा राज्य बना पंजाब
आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों में से एक वादा हर घर को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी किया था. आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क बिजली देने वाला दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है.
Also Read: Free Electricity: पंजाब में हर घर को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त, अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
आप सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि मुफ्त यूनिट प्रति माह थी या नहीं, चूंकि पंजाब में दो महीने का बिलिंग चक्र है. अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए केजरीवाल ने लंबी बिजली कटौती और बढ़े हुए बिलों को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि राज्य में अतिरिक्त बिजली है, इसलिए लोगों को बिजली की आपूर्ति कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.