पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा उलटफेर किया है. जिसमें पांच मंत्रियों के विभागों को बदल दिया है. इस फेरबदल में अमन अरोड़ा को बड़ा झटका लगा है, तो कई मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गयी है. अमन अरोड़ा से आवास और शहरी विकास सहित दो महत्वपूर्ण विभाग वापस ले लिये गये.
भगवंत मान खुद रखेंगे आवास और शहरी विकास विभाग
मुख्यमंत्री भगवंत मान अब आवास और शहरी विकास विभाग खुद अपने पास रखेंगे, जो पहले अरोड़ा के पास था. मुख्यमंत्री ने सुनाम से आप विधायक अरोड़ा को रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग भी दिया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पहले अरोड़ा के पास था, लेकिन उसे अब जौरामाजरा को दिया गया है.
सरकार के एक साल पूरा होने पर भगवंत मान ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल
परिवहन मंत्री भुल्लर अब खाद्य प्रसंस्करण विभाग भी संभालेंगे, जो पहले जौरामाजरा के पास था. मुख्यमंत्री मान ने अपने कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल का फैसला तब किया जब बुधवार को उनकी सरकार का एक साल पूरा हो गया.
इन मंत्रियों के विभाग बदले गये
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पांच मंत्रियों अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान के विभागों में फेरबदल किया है.
देखें कौन-कौन विभाग किस मंत्री के पास
मुख्यमंत्री भगवंत मान के विभाग – सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, विजिलेंस, सहकारिता, इंडस्ट्री व कॉमर्स, जेल, विधिक मामले, सिविल एविएशन, हाउसिंग और शहरी विकास
गुरमीत सिंह मीत हेयर के विभाग – जल संसाधन, खनन, साइंस व टेक्नोलोजी पर्यावरण और खेल व युवा मामले.
अमन अरोड़ा के विभाग – न्यू एनर्जी रिसोर्सिज, प्रिंटिंग व स्टेशनरी, ग्रीवेंस रिफार्मस और रोजगार सृजन.
लालजीत भुल्लर के विभाग – परिवहन, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण
चेतन सिंह जौड़ामाजरा – डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फ्रीडम फाइटर, बागबानी और सूचना व जनसंपर्क
अनमोल गगन मान के विभाग – पर्यटन और संस्कृति, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन लेबर और अतिथि-सत्कार विभाग.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी