पंजाब में और दो हफ्ते के लिए बढ़ा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने कहा- बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरिंदर सिंह ने पंजाब में ताजा हालात को देखते हुए कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दी है. पिछली बार में भी केंद्र सरकार के फैसले से पहले ही पंजाब ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया था और इस बार भी राज्य ने यह फैसला लिया है.

By PankajKumar Pathak | April 29, 2020 5:25 PM
feature

नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरिंदर सिंह ने पंजाब में ताजा हालात को देखते हुए कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दी है. पिछली बार में भी केंद्र सरकार के फैसले से पहले ही पंजाब ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया था और इस बार भी राज्य ने यह फैसला लिया है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : कोरोना के कारण पंजाब के ACP की गयी जान, कुल 13 लोगों की मौत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घोषणा के साथ ही बताया है कि इस दौरान राज्य में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी जिसमें लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सकेंगे.

पंजाब में इससे पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया था. जिसे अब बढ़ाने का एलान किया गया है. सीएम ने कहा कि सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक लोग घर से बाहर आ सकते हैं, दुकानें खुली रहेंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं लेकिन पूरी छूट का अभी टाइम नहीं है. कोरोना वायरस से बचने का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र रास्ता है और इसके लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ये बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है. अब कोई भी पंजाब में आएगा तो उसकी स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वॉरन्टीन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘’कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है. एक दिन, दो दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है. ये कुर्बानी आपने अपने पंजाब, यहां रहने वाले अपने लोग और रिश्तेदारों के लिए दी है.’’

पंजाब के होशियारपुर में नांदेड़ से लौटे तीन और श्रद्धालु पॉजिटिव पाए गए हैं. होशियारपुर में संख्या चार हुई और पंजाब में 24 हुई. पंजाब में अब कुल मरीज़ 358 हो गए हैं राज्य में मरने वाले की संख्या 19 है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version