‘चन्नी को राहुल गांधी ने सीएम बनाया, मुझे पंजाब की जनता ने’, CM भगवंत मान का कांग्रेस नेता पर पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि आपको स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए और किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं होना चाहिए. जानें CM भगवंत मान ने कैसे किया पलटवार

By Amitabh Kumar | January 16, 2023 10:10 PM
an image

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ऐसी बात कह दी जिसपर राजनीति तेज हो चली है. कांग्रेस नेता ने मान को किसी के ‘रिमोट कंट्रोल’ में नहीं रहने की सलाह दी और कहा कि उन्हें स्वतंत्र रूप से राज्य चलाना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान के बाद पंजाब के सीएम मान का भी बयान सामने आया और उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कस दिया.

क्या कहा भगवंत मान ने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राहुल जी, पंजाब में आप उल्टा सीधा ना ही बोले तो अच्छा है… मुझे CM पंजाब की जनता ने बनाया है और चन्नी जी को राहुल गांधी ने..आपने 2 मिनट में चुने हुए मुख्यमंत्री कैप्टन साहब को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया था..यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के पड़ रहे हैं..आप बोलते अच्छे नहीं लगते..

क्या कहा था राहुल गांधी ने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पंजाब के होशियारपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को पंजाब से चलाया जाना चाहिए, इसे दिल्ली से नहीं चलाया जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, पंजाब को पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए. भगवंत मान को (अरविंद) केजरीवाल जी और दिल्ली के दबाव में नहीं आना चाहिए.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने पंजाब के CM भगवंत मान को दी सलाह, कहा- अरविंद केजरीवाल के कहने पर ना चलें

रिमोट कंट्रोल का जिक्र करके राहुल गांधी ने कसा तंज

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपको स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए और किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं होना चाहिए. यह पंजाब के सम्मान का मामला है. यहां चर्चा कर दें कि भगवंत मान को विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिनका आरोप है कि पंजाब सरकार के सभी बड़े फैसले दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लिए जा रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version