Punjab: कांग्रेस पार्टी छोड़ कुछ घंटे बाद BJP में शामिल हो गए मनप्रीत सिंह बादल, कहा- ‘मोहभंग हो गया’

मनप्रीत सिंह बादल ने अपने इस्तीफे की कॉपी अपने ट्विटर पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि "मैंने पार्टी और सरकार दोनों में हर उस पद के लिए ऊर्जा का हर औंस समर्पित किया है. जिसे संभालने का मुझे सम्मान मिला है. मुझे ये अवसर प्रदान करने के लिए और अतीत में आपने जो दया और शिष्टाचार दिखाया है.

By Aditya kumar | January 18, 2023 4:08 PM
feature

Manpreet Singh Badal: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल आज सबसे पुरानी पार्टी छोड़ने के कुछ घंटे बाद भाजपा में शामिल हो गए. वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित विभिन्न नेताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए. राहुल गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में बादल ने कहा कि उनका कांग्रेस से ”मोहभंग” हो गया है.

इस्तीफे की कॉपी अपने ट्विटर पर किया पोस्ट

मनप्रीत सिंह बादल ने अपने इस्तीफे की कॉपी अपने ट्विटर पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि “मैंने पार्टी और सरकार दोनों में हर उस पद के लिए ऊर्जा का हर औंस समर्पित किया है, जिसे संभालने का मुझे सम्मान मिला है. मुझे ये अवसर प्रदान करने के लिए और अतीत में आपने जो दया और शिष्टाचार दिखाया है. उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.” साथ ही उन्होंने कहा. “दुर्भाग्य से, पार्टी के भीतर प्रचलित संस्कृति और वर्तमान पाठ्यक्रम में उद्दंड इच्छा को देखते हुए मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं.”

पिछली कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया

बता दें कि मनप्रीत सिंह बादल ने पिछली कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने कहा कि सात साल पहले, मैंने पंजाब की पीपुल्स पार्टी का आपकी पार्टी में विलय कर दिया था. मैंने ऐसा बड़ी आशा और एक संगठन में एकीकृत होने की अपेक्षा के साथ किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक समृद्ध इतिहास रहा है जो मुझे अपनी क्षमता के अनुसार पंजाब के लोगों और इसके हितों दोनों की सेवा करने की अनुमति देगा. अंत में उन्होंने कहा कि शुरुआती उत्साह ने धीरे-धीरे निराशाजनक मोहभंग का रास्ता दिया है जिस कारण वो ऐसा कर रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version