खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकियों की मदद से पंजाब के आतंकी नये साल के मौके पर पंजाब में बड़ा हमला करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए ये आतंकी पुलिस स्टेशन को बना निशाना बना सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने यह भी कहा है कि आतंकी सरकारी इमारतों को भी निशाना बना सकते हैं. आजतक न्यूज चैनल के मुताबिक, एजेंसियों का कहना है कि अभी तक जो सूचना मिली है उसके मुताबिक आतंकी आरपीजी पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बना सकते हैं.
पंजाब पुलिस ने जारी किया अलर्ट: वहीं, आतंकी वारदात की संभावना को देखते हुए पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से पंजाब में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की ओर से हथियार और नशीले पदार्थ भेजता है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान अक्सर मार गिराते हैं.
झूठे हैं पाकिस्तानी सेना के संकल्प: एक तरफ अपनी सीमा में पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय दे रहा है तो वहीं, दूसरी ओर उसकी सेना आतंकवाद के खात्मे को लेकर नया संकल्प लेती रहती है. दरअसल बीते दिनों पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का संकल्प लिया है. रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में 254 वीं कोर कमांडर्स कांफ्रेंस में यह संकल्प लिया गया. लेकिन पाकिस्तान खुद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकियों को पोषण देने वाला देश है.
Also Read: दिल दहला देगी तमिलनाडु के इस गांव की घटना, दलितों से नफरत के कारण पानी में मिला दिया मल