Puri Stampede : लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, भीड़ बढ़ गई, जानें गुंडिचा मंदिर के पास कैसे मची भगदड़
Puri Stampede : ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 50 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वीडियो में देखें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | June 29, 2025 10:21 AM
Puri Stampede : ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रविवार तड़के भगदड़ मचने से कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब सैकड़ों लोग दर्शन के लिए जुटे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का वीडियो आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
पुरी के रहने वाले स्वाधीन कुमार पंडा ने कहा, “मैं कल रात 2-3 बजे तक मंदिर के पास ही था, लेकिन प्रबंधन ठीक नहीं था. वीआईपी के लिए नया रास्ता बनाया गया था और आम लोगों को दूर से ही बाहर निकलने को कहा गया था. लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, जिससे भीड़ बढ़ गई. पुलिस की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी, क्योंकि कई अनधिकृत पास वाली गाड़ियां मंदिर के पास आ गईं. प्रशासन ने भीड़ को ठीक से नियंत्रित नहीं किया.’’
#WATCH | Puri, Odisha: Swadhin Kumar Panda, a resident of Puri, says, "I was there near the temple till 2-3 am last night, but the management was not good. A new way was made for VIPs, and common people were asked to exit from a distance. People started exiting from the entrance… https://t.co/jFE36gLDfupic.twitter.com/6Ln6348Eoy
आगे उन्होंने बताया,’’सबसे बड़ी समस्या निकास द्वार की थी. रथ यात्रा के दिन भी कई लोगों की मौत हुई थी, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इसका खुलासा नहीं किया और कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. आज तीन लोगों की मौत हुई है. इसके लिए ओडिशा प्रशासन जिम्मेदार है. रात में वहां कोई पुलिस, प्रशासन नहीं था.”