भारत आएंगे पीएम मोदी के सबसे ‘अजीज दोस्त’, हो सकता है बड़ा ऐलान

Putin Visit India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द भारत आएंगे. इस बात की जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय ने दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 27, 2025 4:10 PM
an image

Putin Visit India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का जल्द दौरा करेंगे. पिछले साल ही पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्यौता दिया था. 2022 से शुरू हुए रूस यूक्रेन युद्ध के बाद यह पहला दौरा होगा. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने जानकारी देते हुए कहा कि, पुतिन के भारत दौरे की तैयारी चल रही है. लेकिन अब तक तारीख को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नही आ रही है.

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच यूक्रेन लड़ाई पर बात होगी. इसके अलावा दोनो नेता डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं. भारत का रूस और यूक्रेन दोनो के साथ रिश्ता काफी मजबूत रहा है. कुछ महिने पहले ही पीएम मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की थी. बता दें कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी ने विदेश दौरे के लिए रूस को ही चुना था.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच रही है अच्छी मित्रता

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच दोस्ती पुरानी है. दोनों ही नेता के बीच गहरी दोस्ती 22वें शिखर सम्मेलन के दौरान देखी गई थी. जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने गले मिलकर गर्मजोशी ने स्वागत किया था. इस दौरान घुड़सवार शो भी देखते हुए नजर आए थे. भारत और रूस का गहरा और पुराना संबंध है. रूस और भारत के बीच रक्षा के क्षेत्र का प्रमुख साझेदार रहा है. पिछले दौरे के दौरान 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार पर सहमति हुई थी.

यह भी पढ़ें.. 11 के इस बच्ची से क्यों थर्राता है पाकिस्तान, हिल जाती है सरकार की नसें

यह भी पढ़ें.. भारत की मदद से मिली थी बांग्लादेश को आजादी, PM मोदी की चिट्ठी ने यूनुस को फिर दिलाई याद

यह भी पढ़ें..  Donald Trump Impose Tariff on Car: अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स का हथौड़ा, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version