राधिका यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! पीठ पर नहीं सीने पर मारी गई थी 4 गोलियां

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की रिपोर्ट से इतर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि राधिका के सीने में चार गोलियां मारी गई थी. पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया था कि आरोपी पिता ने पीछे से तीन गोलियां चलाई थीं. गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में गुरुवार को आरोपी दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली थी.

By Pritish Sahay | July 11, 2025 8:05 PM
an image

Radhika Yadav Murder Case: पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां मिली है. सभी गोलियां उनकी पीठ पर नहीं उनके सीने पर मारी गई थी. हत्या को लेकर किए जा रहे दावे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दोनों अलग-अलग हैं. पुलिस की एफआईआर में लिखा गया है कि राधिका ने पिता ने उसकी पीठ पर तीन गोलियां मारी थी, वहीं पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक राधिका से सीने से चार गोलियां मिली है.

आरोपी ने चलाई थी पांच गोलियां

बता दें, गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में गुरुवार को आरोपी दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक ने राधिका पर कम से कम पांच गोलियां चलाईं थी, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चार गोलियों की बात सामने आ रही है. साथ ही यह भी पता चली कि गोलियां पीठ पर नहीं सीने पर मारी गई थी.

घटना के समय राधिका की मां कहां थी?

गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी जानने की कोशिश की है कि घटना के समय राधिका की मां क्या कर रही थीं. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं. पुलिस ने यह भी कहा “हमें उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर की गोलियां बरामद करनी हैं. हमें यह सत्यापित करना है कि उसके पास कितनी गोलियां थीं.”

क्या ताना मारे जाने के कारण हुई हत्या!

टेनिस खिलाड़ी रही राधिका यादव की गुरुवार को उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी दीपक यादव ने कबूल किया कि उसने राधिका पर गोली चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका की और से संचालित टेनिस अकादमी ही दोनों के बीच विवाद का कारण थी. राधिका यादव पिछले साल एक संगीत वीडियो में नजर आई थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस संगीत वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे.

राधिका के चाचा ने क्या कहा?

राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने कहा कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक एक तेज आवाज सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे. कुलदीप ने कहा, “मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटना दोपहर करीब दो बजे हुई जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी. कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था और यह बात प्राथमिकी में दर्ज है. पहले कहा गया था कि राधिका की मां भूतल पर थीं और गोलियों की आवाज सुनकर ऊपर की ओर दौड़ीं. उनके अनुसार, गोलियों की आवाज प्रेशर कुकर के फटने जैसी थी. (भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version