Radhika Yadav : लोगों के तानों से परेशान पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली, हुआ बड़ा खुलासा

Radhika Yadav : राधिका यादव के 51 वर्षीय पिता अपनी बेटी द्वारा खुद की टेनिस अकादमी चलाने को लेकर परेशान थे. पुलिस के अनुसार, लोगों के ताने से वे काफी परेशान थे. टेनिस अकादमी चलाने को लेकर बाप–बेटी में अक्सर बहस होती थी. राधिका एक होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थीं. इस खिलाड़ी का दर्दनाक अंत हो गया.

By Amitabh Kumar | July 11, 2025 4:45 PM
an image

Radhika Yadav : 25 साल की राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को गुरुग्राम स्थित घर में कथित रूप से उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता राधिका यादव अपनी खुद की टेनिस अकादमी चलाती थीं. वह गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सुषांत लोक-2 के ब्लॉक-G स्थित तीन मंजिला घर की रसोई में खाना बना रही थीं. उसी दौरान उन्हें पीठ में तीन गोलियां मारी गईं. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 51 वर्षीय दीपक अपनी बेटी राधिका यादव के खुद की टेनिस अकादमी चलाने को लेकर परेशान था.

दीपक यादव ने टेनिस अकादमी बंद करने को कहा था

पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव अपने गांव वजीराबाद में लोगों और परिचितों की तानों से परेशान था. एक जांच अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कई लोग उस पर यह कहकर ताना कसते थे कि वह अपनी बेटी की टेनिस अकादमी की कमाई पर ही जी रहा है. यही बात उसे बहुत बुरी लगी और वह गुस्से में आ गया. सदर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस यशवंत यादव ने कहा, “उसने (दीपक यादव ने) कई बार राधिका से टेनिस अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. इससे पहले भी दोनों के बीच कई बार बहस हो चुकी थी. आखिरकार, उसी झगड़े को लेकर उसने उसे गोली मार दी.”

बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था पिता

पुलिस के मुताबिक, पिता ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन से जूझ रहा था. लोगों की उसकी बेटी के करियर और कमाई को लेकर की जा रही आलोचना उसे बहुत परेशान कर रही थी. हिंदुस्तान टाइम्स को मिली एफआईआर के अनुसार, अपने बयान में उसने कहा कि वह अब और बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, क्योंकि यह उसकी ‘आत्मसम्मान’ को ठेस पहुंचा रही थी.

एक जांच अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पिता और बेटी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा राधिका द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो देखकर शुरू हुआ हो सकता है. दीपक यादव को वह वीडियो पसंद नहीं आया था. पुलिस इस मामले में दूसरे कारणों की भी जांच कर रही है.

राधिका के बारे में जानें खास बात

राधिका एक होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थीं. उन्होंने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी. साल 2018 में उन्होंने कॉमर्स से 12वीं की परीक्षा पास की और स्कूल के शुरुआती दिनों से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. राधिका इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113वें स्थान पर थीं और वह टॉप 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं. हाल ही में उन्हें कंधे में चोट लगी थी और वह फिजियोथेरेपी ले रही थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टेनिस अकादमी चलाना नहीं छोड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version