इन फाइटर विमानों ने लिया अभ्यास में हिस्सा
भारतीय वायुसेना के अभ्यास में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32 और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर सहित भारतीय वायुसेना के कई और विमान शामिल हुए. अभ्यास की सफलता से यह भी पता चलेगा कि एक्सप्रेसवे आपात स्थिति के दौरान वैकल्पिक रनवे के रूप में काम कर सकता है.
दिन और रात दोनों समय उड़ान भर सकते हैं लड़ाकू विमान
गंगा इस एक्सप्रेस वे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां लड़ाकू विमानों दिन और रात दोनों समय में उड़ान भर सकते हैं. अपनी इस अनूठी क्षमता के कारण यह देश में इस तरह की पहली हवाई पट्टी बन गई है. इससे पहले लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमानों को उतारने और उड़ाने का इस तरह का आपातकालीन अभ्यास किया जा चुका है, लेकिन वे दिन के समय तक ही सीमित थे. इस एक्सप्रेसवे पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और निगरानी को पुख्ता किया जा सके. इस कार्यवाही की निगरानी के लिए शीर्ष रक्षा और राज्य अधिकारी भी मौजूद थे.
खास बातें
- गंगा एक्सप्रेस वे हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात में किसी भी समय उतर सकेंगे
- यहां लड़ाकू विमान अभ्यास भी कर सकते हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से यहां 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे आवागमन सुरक्षित होगा और किसी भी वारदात पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी.
- 40 किलोमीटर क्षेत्र में पंचायत तथा पशु विभाग के कर्मचारियों तथा पुलिस को मार्ग के किनारे तैनात किया गया
- उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सितंबर 2021 में मेरठ और प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी थी.
रात में भी किया गया अभ्यास
दिन के समय भारतीय फाइटर जेट जगुआर, मिग और राफेल ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. खराब मौसम परेशानी बन सकती थी, लेकिन भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने मौसम को भी परेशानी नहीं बनने दिया. एक बार तो AN-32 विमान की लैंडिंग के बाद हवा की तेज रफ्तार ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया, इसपर पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को हवा की दिशा में ही मोड़ दिया और अभ्यास को सफल बनाया. भारतीय वायु सेना ने गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी टेक-ऑफ और लैंडिंग अभ्यास किया.
Also Read: पाकिस्तान में नया बवाल! इमरान खान को जेल से निकालने पर अड़े समर्थक, आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग