Raghav Chadha : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में व्यस्त हैं. कपल को पिछले दिनों विंबलडन 2024 के फाइनल में स्पॉट किया गया जिसकी तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई. सोशल मीडिया यूजर राघव चड्ढा को इस बीच ट्रोल करने लगे हैं. ‘एक्स’ पर एक काव्या नाम की यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी की सेहत गिर रही है…AAP अपने मुश्किल समय मे है और आप Wimbledon Final देख रहे हो…ये अच्छी बात नही है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आग लगे चाहे बस्ती में…राघव रहता मस्ती में…
आग लगे चाहे बस्ती मे
— काव्या INDIA (@bindass_ladki) July 15, 2024
राघव रहता मस्ती मे 😊 pic.twitter.com/DwfKbElqrO
एक अन्य यूजर ने लिखा कि हिंदुस्तान में आग लगी है नेता जी हैं विंबलडन में हैं. अमित मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा-18 लाख का टिकट लेकर विंबलडन में मैच देखने वाला आदमी सबसे गरीब सांसद भगवान मुझे भी ऐसा ही गरीब बनाओ.
18 लाख का टिकट लेकर विंबलडन में मैच देखने वाला आदमी सबसे गरीब सांसद भगवान मुझे भी ऐसा ही गरीब बनाओ😆#Wimbledon #Wimbledon2024 #Raghavchadha #parineetichopra #Spain_England #SpainChampions pic.twitter.com/nsEVcCzg5C
— Amit Mishra 🇮🇳 (@RealAmitMishr) July 16, 2024
कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस में क्या बोले राघव चड्ढा
ऐसा नहीं कि राघव चड्ढा केवल लंदन खेल को इंज्वाय करने गए हैं. इसके इतर उन्होंने कैम्ब्रिज इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और विभिन्न विषयों विशेषकर इंडियन पॉलिटिक्स पर खुलकर बात की. जब राघव चड्ढा से सवाल किया गया कि आप राजनीति में कैसे आए? तो उन्होंने बहुत ही सहजता से उत्तर दिया कि जब इंडिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चल रही थी तो मैं उस वक्त लंदन में था. समाजसेवी अन्ना हजारे और मेरे नेता अरविंद केजरीवाल इस आंदोलन में चेहरे थे. मैं एक वालंटियर के रूप में वहां मौजूद था. मैं सोसाइटी में चेंज लाने के मकसद से वहां गया था. इस वक्त कुछ ऐसा हुआ कि आंदोलन को पार्टी के स्टार्टअप के रूप में बदलने की जरूरत पड़ी. इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) का गठन किया गया. मैं उस पार्टी का फाउंडर मेंबर रहा. इस तरह मैं पॉलिटिक्स के करीब आता चला गया.
केजरीवाल जी की सेहत गिर रही है
— काव्या INDIA (@bindass_ladki) July 15, 2024
AAP अपने मुश्किल समय मे है
और आप #WimbledonFinal देख रहे हो
अच्छी बात नही है ये
पॉलिटिक्स ने मुझे चुना : राघव चड्ढा
आगे राघव चड्ढा ने कहा कि मैंने पॉलिटिक्स को नहीं चुना. पॉलिटिक्स ने मुझे चुना है. मैं किसी राजनीतिक घराने से नहीं आता हूं. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य पॉलिटिक्स से संबंध नहीं रखता है. मैं समझता हूं कि मेरे बच्चे भी पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे. मेरा भी कोई पॉलिटिकल गॉडफादर नहीं है. मेरे पास ना ही मनी पावर है और ना ही मसल पावर है. इसके अलावा मेरे पास मीडिया पावर भी नहीं है. जैसाकि इन सभी की आपको इस फिल्ड में जरूरत होती है. फिर भी इन सबके अलावा मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया.
Read Also : परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग देखी विंबलडन फाइनल
I often get asked, "How did I end up becoming a politician?"
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 15, 2024
It's as if politics chose me, rather than the other way around. I reveal the story of how I found myself in the world of politics and much more in this conversation at the Cambridge India Conference, @Cambridge_Uni. pic.twitter.com/348fJQInLb
‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मेरी पार्टी और भगवान के आशीर्वाद की वजह से मैं पार्टी का प्रवक्ता उस वक्त बना जब मेरी उम्र 22 से 23 साल थी. मैं पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया जब मेरी उम्र महज 26 साल थी. इस वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतिलाल वोहरा थे जो 89 साल के थे. इस तरह से इंडियन पॉलिटिक्स में चेंज आता गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी