Home Badi Khabar ‘कोरोना ने खोल दी गुजरात मॉडल की पोल’ मॉरेलिटी रेट को लेकर राहुल ने रूपाणी सरकार पर बोला हमला

‘कोरोना ने खोल दी गुजरात मॉडल की पोल’ मॉरेलिटी रेट को लेकर राहुल ने रूपाणी सरकार पर बोला हमला

0
‘कोरोना ने खोल दी गुजरात मॉडल की पोल’ मॉरेलिटी रेट को लेकर राहुल ने रूपाणी सरकार पर बोला हमला

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना मामले को लेकर गुजरात पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि कोरोना रोकने में गुजरात मॉडल फ्लॉप हो गया है. वहीं राहुल ने यूपीए और सहयोगी राज्यों द्वारा किए जा रहे कामों को भी गुजरात से तुलना किया है.

वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस का गुजरात में मॉरेलिटी रेट सबसे अधिक 6.25 फीसदी है, जो देश में सबसे अधिक है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि गुजरात मॉडल एक्सपोज हो चुका है.

Also Read: Coronavirus Updates : गुजरात में कोरोना के 517 नये मामले, 33 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 23079 हुई

अन्य राज्यों में क्या है हाल– रिपोर्ट के अनुसार अन्य राज्यों में कोरोनावायरस मॉरेलिटी रेट गुजरात की तुलना में काफी कम है. गुजरात में जहां ते रेट 6.25 फीसदी है. वहीं महाराष्ट्र में 3.73 फीसदी, राजस्थान में 2.32 फीसदी, पंजाब में 2.17 फीसदी है. सबसे कम मॉरेलिटी रेट छत्तीसगढ़ की है. छत्तीसगढ़ में 0.35 मॉरेलिटी रेट है. गुजरात में जहां ते रेट 6.25 फीसदी है. वहीं महाराष्ट्र में 3.73 फीसदी, राजस्थान में 2.32 फीसदी, पंजाब में 2.17 फीसदी है. सबसे कम मॉरेलिटी रेट छत्तीसगढ़ की है. छत्तीसगढ़ में 0.35 मॉरेलिटी रेट है.

झारखंड में 0.5 मॉरेलिटी रेट- राहुल गांधी ने बताया कि झारखंड में कोरोनावायरस से मरने वालों की दर 0.5 फीसदी है. बता दें कि झारखंड में अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1806 लोग अबतक संक्रमित हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1000 से अधिक लोग अबतक स्वस्थ्य हो चुके हैं.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब– देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 12 हजार नये केस दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट एक अनुसार देश में मरने वालों की संख्या 1000 से करीब पहुंच गयी है. वहीं 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

गुजरात में अबतक 1500 से अधिक की मौत– स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में अब तक 1505 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 25 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. राज्य की राजधानी अहमदाबाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version