Rahul Gandhi Car Collection: 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी, जानिए उनके फेवरेट कार के बारे में

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले नेताओं में से एक हैं. कभी राहुल खेतों में नजर आते हैं तो कभी उन्हे कुली के रूप में देखा जाता है, वहीं राहुल को ड्राइविंग का बहुत शौक है, अक्सर वो खुद ड्राइव करते हैं. आज हम उनके कार कलेक्शन के बारे में जानेंगे.

By Abhishek Anand | October 6, 2023 5:59 PM
an image

राहुल गांधी इससे समय वायनाड़ से सांसद हैं. 2019 के चुनावी हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की थी जिससे पता चलता है कि उनके पास 14.85 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास कुछ कारें भी हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे.

राहुल गांधी अक्सर सफेद रंग की टोयोटा लैंड क्रूजर में नजर आते हैं. लैंड क्रूज़र में 4.5 लीटर का 32वी 1वीडी एफटीवी डीजल इंजन दिया गया है जो कि 261.49 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 11 किमी का माइलेज देती है. वहीं, इस कार की कीमत इस वक्त लगभग 2.10 करोड़ रुपये है.

राहुल गांधी के पास Lexus XL जैसी लग्जरी कार भी है, मगर उन्हें इस कार पर उन्हे कम ही चलते हुए देखा गया है. बात करें अगर Lexus XL की तो इसमें 5663 सीसी का डीजल इंजन है जो कि 261 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. 5 इस एसयूवी की माइलेज प्रति लीटर 9.6 किमी है. कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.33 करोड़ रुपये है.

अब हम बात करते हैं राहुल गांधी की सबसे फेवरेट कार के बारे में. जी हां राहुल गांधी की सबसे फेवरेट कार टाटा सफारी है (Tata Safari). राहुल गांधी को सबसे ज्यादा इसी कार से चलते हुए देखा गया है. इस कार की सवारी सोनिया गांधी भी करती हैं. टाटा सफारी भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. यह अपनी दमदार बनावट, आरामदायक केबिन और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है. बताया जाता है कि राहुल गांधी के पास मौजूद टाटा सफारी एक बुलेट प्रूफ कार है.

कारों से इतर अगर हम बात करें राहुल गांधी की राजनीति की तो इन दिनों वो भारतीय राजनीति में छाए हुए हैं. आपको ताजा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताएं कि बीजेपी ने अपने ट्विटर वॉल पर राहुल गांधी का एक रावण के जैसी तस्वीर डाल कर उन्हे दशानन बताया है और उन्हे नए युग का रावण करार दिया है. जिसका कॉंग्रेस पार्टी जबरदस्त विरोध कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version